JEECUP 2024 Counselling Schedule: उत्तर प्रदेश की जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल (पॉलीटेक्निक) ने एडमिशन के लिए JEECUP 2024 काउंसलिंग शेड्यूल को रिलीज कर दिया है। JEECUP 2024 काउंसलिंग डेटशीट के अनुसार, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर जेईईसीयूपी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
21 जुलाई तक वापस ले सकेंगे फीस
यूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP 2024) काउंसलिंग तिथियों के मुताबिक, जिला सहायता केंद्रों पर राउंड 1 के लिए डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन 16 से 19 जुलाई तक निर्धारित है। उम्मीदवारों को 16 से 20 जुलाई के बीच बचे हुए शुल्क का भुगतान करना होगा। JEECUP 2024 राउंड 1 आवंटन में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 21 जुलाई तक अपनी सीटें वापस ले सकते हैं।
छात्र को देनी होगी इतनी फीस
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, यदि छात्र को किसी सरकारी कॉलेज या उससे जुड़े कॉलेज में सीट आवंटित की जाती है, तो छात्र को 3000 रुपये की सीट एक्सेप्टेंस फीस और 250 रुपये की काउंसलिंग फीस भरनी होगी। सीट अलॉटमेंट के बाद फीस भरने की प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बाकी बची हुई फीस को जमा करना होगा। इसके बाद छात्र अपना प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
जरूरी होंगे ये दस्तावेज
पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए JEECUP 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड आवश्यक होगा। इसके अलावा JEECUP 2024 परीक्षा का रैंक कार्ड, JEECUP काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर , कक्षा दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट या रिजल्ट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, रिजर्वेशन सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण-पत्र, छात्र की दो फोटोग्राफ लगेगा।