Publish Date - June 9, 2024 / 11:27 AM IST,
Updated On - June 9, 2024 / 11:35 AM IST
JEE Advanced Result 2024: IIT जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार हुआ खत्म। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार की परीक्षा में इंदौर के वेद लाहोटी ने टॉप किया है। वहीं जिन लोगों ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी है। वे इसकेआधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नतीजे चेक कर सकते हैं। अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
बता दें कि आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। जेईई एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 180,200 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से कुल 48,248 छात्र पास हुए हैं। जिनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं। वहीं टॉप करने वाले आईआईटी दिल्ली जोन से वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर टॉप पर जगह बनाई है। वहीं बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेश कुमार पटेल जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 में टॉप रैंक वाली महिला उम्मीदवार बनी हैं। उन्होंने जीईई एडवांस्ड में 332/360 अंक हासिल किए हैं।
JEE Advanced Result 2024: वहीं पिछले साल की जेईई एडवांस्ड की कटऑफ की बात करें, तो कॉमन रैंक लिस्ट के लिए प्रत्येक विषय के कुल अंकों का 6.83 प्रतिशत और एग्रीगेट में 23.89 प्रतिशत मार्क्स परीक्षा में क्वालिफाइ करने के लिए मिनिमम कटऑफ मार्क्स थे। आज जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आने के बाद कल 10 जून से जोसा काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने वालों को जोसा काउंसलिंग के जरिए ही देश के 23 आईआईटी इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलेगा।