ITBPF SI, HC and Constable Recruitment Apply Online: सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। दरअसल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ध्यान रहे इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2024 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBPF की आधिकारिक वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 526 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी एसआई (ग्रुप बी) और कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल (ग्रुप सी) पदों के लिए आवेदन के सकते हैं। कुल रिक्तियों में से दस प्रतिशत पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के लिए आरक्षित हैं। आईटीबीपी ने कहा कि यदि पात्र उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण ईएसएम उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्तियां खाली रह जाती हैं, तो उन्हें गैर-ईएसएम उम्मीदवारों से भरा जाएगा। नीचे देखें पदों का विवरण..
उम्मीदवार की आयु सीमा
SI रिक्तियों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 14 दिसंबर को 20-25 वर्ष के बीच है। हेड कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए, उम्मीदवार की आयु 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कितनी होगी सैलरी
आवेदन शुल्क
ITBPF SI, HC and Constable Recruitment Apply Online: SI पदों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है और कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला, पूर्व सैनिक, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान करने से छूट दी गई है।