नई दिल्ली। ISRO भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC) ने टेक्नीकल साइंटिस्ट और साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अधिसूचना के लिए क्लिक करें।
पढ़ें- NALCO में निकली बंपर भर्ती, इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी, पढ़ें नोटिफिकेशन
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।ISRO भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
पढ़ें- सरकारी नौकरी, कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
तिथियां
आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
ISRO SAC भर्ती 2020 के लिए ऑनालाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 01 मई, 2020 कर दिया गया है।
बता दें कि ISRO SAC ने वैज्ञानिक/इंजीनियर रिक्तियों के 21 पद, तकनीकी सहायक के 06 पद और तकनीशियन के 28 पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार में शामिल होना होगा।
पढ़ें- सरकारी नौकरी: सिविल जज के 221 पदों पर निकली भर्ती, लेकिन नहीं भूले …
जानकारी
मिलेगी इतनी सैलरी
इन पदों पर भर्ती होने वाले को अच्छी सैलरी मिलेगी। साइंटिस्ट/इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक, अन्य वैज्ञानिक/इंजीनियर पद के लिए 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक और ग्रुप ‘बी’ पद के 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा।
पढ़ें- रंग ला रही एक छोटी सी कोशिश, लॉकडाउन में घर बैठे आप भी कर सकते हैं
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
वैज्ञानिक/इंजीनियर के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार, RF और माइक्रोवेव, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, VLSI डिजाइन, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, एंबेडेड सिस से संबंधित क्षेत्रों में PhD करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
पढ़ें- सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी सरकारी नौकरी, AIIMS ने 158 पदों पर भर्ती क…
साइंटिस्ट/इंजीनियर- SC (फिजिक्स) के लिए उम्मीदवार ने 65 प्रतिशत नंबर के साथ फिजिक्स में MSc की डिग्री प्राप्त की हो।
वैज्ञानिक/इंजीनियर- SC (इलेक्ट्रिकल) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 65 प्रतिशत नंबर के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में MTech करने वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।