CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद ISCE बोर्ड परीक्षा भी रद्द, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने फैसले को सही बताया

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद ISCE बोर्ड परीक्षा भी रद्द, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने फैसले को सही बताया

  •  
  • Publish Date - June 1, 2021 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नईदिल्ली। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद अब ISC बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ जी इम्मानुएल ने यह जानकारी दी है। इसके पहले आज 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद फैसला लिया। इस फैसले से करीब 14 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

read more: CBSE 12th Exam: CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी बोले- खतरे में…

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Indian School Certificate (ISC) Board examinations (Class 12) have been cancelled. The final decision on compiling results is yet to be taken: Dr G Immanuel, Chairman, Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) to ANI <a href=”https://t.co/1NACHGP9IR”>pic.twitter.com/1NACHGP9IR</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1399753100752146433?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 1, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

वहीं, बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है, कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है, पीएम ने कहा कि कोरोना काल के माहौल में बच्चों को तनाव देना उचित नहीं है। बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं, 12वीं कक्षा के नतीजे समयबद्ध तरीके से एक अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड के तहत बनाए जाएंगे।

Government of India has decided to cancel the Class XII CBSE Board Exams. After extensive consultations, we have taken a decision that is student-friendly, one that safeguards the health as well as future of our youth. https://t.co/vzl6ahY1O2

— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2021

read more: CBSE 12th Exam: 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई अहम …

कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश भर के छात्र व अभ‍िभावकों में तीसरी लहर के खतरे के बीच 12वीं के एग्जाम कराने को लेकर डर है, इसे लेकर सीबीएसई और श‍िक्षा मंत्रालय की ओर से आज ही सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं की डेट घोष‍ित की जानी थी। लेकिन श‍िक्षामंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परीक्षाओं को लेकर असमंजस बढ़ गया था। इसके बाद पीएमओ की ओर से घोषणा की गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बैठक के बाद परीक्षाओं पर फैसला करेंगे। अब प्रधानमंत्री ने इस पर ट्वीट के जरिये सारी शंकाओं का समाधान कर द‍िया।

read more: सरकारी नौकरी: इन राज्यों में 46000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 1…

इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर परीक्षा कैंसिल करने की मांग उठाई थी, सिर्फ प्रियंका गांधी ही नहीं बल्क‍ि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एग्जाम कैंसिल करने की मांग उठाई थी, अरविंद केजरीवाल ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।