CG Agniveer Bharti 2024 : रायपुर। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के ओर से अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसुचना जारी की गयी, जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनिकी, क्लर्क, ट्रेडमैन, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवालदार एस.ए.सी के पदो के लिए जारी की गई है।
13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक कर सकेंगे आवेदन
सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना अनिवार्य किया गया है।
22 अप्रैल 2024 के बाद होगी परीक्षा
ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। इस साल बस्तर संभाग के लिए जगदलपुर में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र स्थापित किया जा रहा है। अधिक जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 / 0771-2965213 पर संपर्क करने का आवाहन सेना भर्ती कार्यालय द्वारा गया है।