India Post Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, इंडिया पोस्ट ने कर्नाटक सर्कल में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 27 पदों को भरा जाएगा। इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास 14 मई 2024 तक आवेदन करने का समय है। इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/IP_19042024_MMS_English.pdf लिंक के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
सामान्य केंद्रीय सेवा ग्रेड-सी, नॉन-गैजेटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल पदों के लिए कुल 27 वैकेंसी भरी जानी हैं। रीजनवाइज वैकेंसी की बात करें तो एन के रीजन में 4 वैकेंसी, बीजी (हैडक्वाटर) रीजन में 15 वैकेंसी और बीजी (हैडक्वाटर) रीजन में 8 वैकेंसी भरी जाएगी।
उम्मीदवार की योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस का होना चाहिए। मोटर मैकेनिजम की नॉलेज, हल्के एवं भारी मोटर वाहन चलाने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है।
कितनी होगी सैलरी
इन पदों के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 19 हजार 900 से लेकर 63 हजार 200 रुपये महीना तक (सातवें सीपीसी के तहत वेतन स्तर -2 में) + स्वीकार्य भत्ते के रूप में सैलरी मिलेगी।