ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला

ICSE कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - April 16, 2021 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए CISCEने ICSE कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी यह फैसला ​नहीं लिया गया है ​कि परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में जून के पहले सप्ताह में लिया जाएगा।

Read More: 18 से 27 अप्रैल तक बंद रहेंगे बैंक सहित सभी सरकारी कार्यालय, जिला प्रशासन ने जारी किया लॉकडाउन का आदेश

इससे पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने भी 10वीं बोर्ड के छात्रों को प्रमोट करने और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया था। वहीं, कई राज्यों की सरकार ने भी बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

Read More नक्सलियों ने 2 वाहनों में किया आगजनी का प्रयास, 2 कर्मचारियों को अगवा करने के बाद छोड़ा, 1 की हत्या

वहीं, भारत में कोरोना वायरस के रोजाना बढ़ते मामलों ने सरकार से लेकर जनता की परेशानी बढ़ा दी है। कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन तो कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,17,353 नए मामले सामने आए हैं।

Read More: लॉकडाउन के दौरान राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में खुली रहेंगी ये दुकानें, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश

इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है। देशभर में 1 लाख 18 हजार 302 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है।

Read More: राजधानी में पांच दिनों में 356 कोरोना संक्रमितों का हुआ अंतिम संस्कार, सरकारी आंकड़े बता रहे सिर्फ 21