IITB Placement: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) बॉम्बे प्लेसमेंट में लगातार दूसरे साल भी बड़ी संख्या में छात्रों को नौकरी नहीं मिलना चिंता का विषय बन गया है। इस साल भी करीब 36 प्रतिशत छात्रों को अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली है। देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे का यह हाल वाकई में सोचने पर मजबूर कर रहा है। वहीं प्लसमेंट सीज़न मई तक खत्म हो जाएगा। ऐसे में यह देखना बाकी है कि आने वाले हफ्तों में कितने छात्रों को नौकरी मिलती है।
दरअसल आईआईटी बॉम्बे हर साल अपने छात्रा-छात्र को नौकरी देता है। आईआईटी से पढ़ाई करने वाले छात्रों की नजर हर साल दिसंबर और फरवरी पर रहती है। क्योंकि यही वो महीने होते हैं, जिनपर उनका करियर टिका होता है लेकिन पिछले कुछ सालों कोई प्लेसमेंट नहीं मिला रहा है। वहीं अब तक 36% छात्रों को नौकरी नहीं मिली है।
IITB Placement: बीते साल 2023 की बात करें तो 32% और इस साल 36% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हुआ था। इस मामले में जब प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण, प्लेसमेंट सीजन के लिए कंपनियों को बुलाना मुश्किल हुआ था इसलिए छात्रों को नौकरी नहीं मिली थी।
आईआईटी Bombay में 36% छात्रों को नहीं मिली नौकरी
◆ 2023 में 32% और 2024 में 36% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हुआ: रिपोर्ट
◆ वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण, प्लेसमेंट सीजन के लिए कंपनियों को बुलाना मुश्किल हुआ: प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों ने कहा #IITBombay #Placements | IIT pic.twitter.com/aquO8fvMfJ
— News24 (@news24tvchannel) April 3, 2024