Publish Date - June 6, 2022 / 05:57 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST
रायपुर: IGKV Bharti 2022 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।>>*IBC24 News Channel केWhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
IGKV Bharti 2022 जारी नोटिफिशन के अनुसार भर्ती 15 तहसीलों के लिए अलग-अलग पदों पर होनी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता भी पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10 जून तक का समय दिया गया है।
सहायक सांख्यिकीविद्, फील्ड के पद के लिए आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पर्यवेक्षक, क्षेत्र अन्वेषक, सहायक प्रोग्रामर (कंप्यूटर) ऊपरी आयु सीमा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार निर्धारित की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों (केवल छत्तीसगढ़ के वास्तविक निवासी) के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी प्रति सी.जी. सरकार नियम।
IGKV, छत्तीसगढ़ सरकार या छत्तीसगढ़ सरकार के किसी भी उपक्रम के स्थायी / अस्थायी / संविदा कर्मचारी सरकार के अनुसार आयु में छूट के हकदार होंगे
छत्तीसगढ़ के वास्तविक निवासी के लिए सीमा सभी श्रेणियों के लिए 40 वर्ष होगी। हालांकि आयु सभी छूटों सहित 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु के लिए संदर्भ तिथि सीमा 10.06.2022 है
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न स्तरों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-II और चपरासी के पद पर कार्यरत दैनिक/मासिक वेतन धारकों/अनुबंध उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं होगी।
विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक आवेदक वेब लिंक www.igkv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेब लिंक 01.06.2022 से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक खुला रहेगा।
विश्वविद्यालय ने सहायक सांख्यिकीविद्/क्षेत्र पर्यवेक्षक/क्षेत्र अन्वेषक/सहायक प्रोग्रामर (कंप्यूटर)/डाटा एंट्री ऑपरेटर/सहायक ग्रेड-III/ चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए स्कोरकार्ड निर्धारित किया है। जो विज्ञापन के साथ उपलब्ध हैं।
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि स्कोरकार्ड के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यान से भरें। उचित प्रमाण पत्र/अंक पत्र/प्रतिलिपि/दस्तावेज/पुनर्मुद्रण अपलोड किए बिना आवेदन को स्कोर नहीं किया जाएगा।
इन-सर्विस उम्मीदवारों को अनुभव के तहत आवंटित अंकों का लाभ उठाने के लिए नियोक्ता द्वारा दिए गए अनुभव प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा।
पात्रता/गैर-पात्रता के संबंध में आपत्तियां/दावे (आर/एफ) ऑनलाइन के माध्यम से निदेशक अनुसंधान, आईजीकेवी, रायपुर को सहायक दस्तावेजों के साथ पात्रता/गैर पात्रता सूची अपलोड करने के 03 दिनों के भीतर प्रस्तुत किए जा सकते हैं।