Government Exams Postpone: क्या आप भी किसी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आने वाली है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देशभर में 543 लोकसभा सीटों के लिए गामी लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होंगे जो 19 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे, वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। इसी बीच लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई प्रमुख संगठनों ने आने वाले दिनों में परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है। यहां आप आम चुनाव 2024 के कारण स्थगित/ रद्द/ रीशेड्यूल एग्जाम के बारे में देख सकते हैं…
लोकसभा चुनाव के चलते इन परीक्षा की तारीखों में हुए बदलाव
NEET PG
लोकसभा चुनाव के चलते नीट पीजी (NEET PG) के परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है। 15 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं, नीट यूजी (NEET UG) के तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ICAI CA Exam
ICAI CA परीक्षा का रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जारी हुए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, अब ये 2 जून से शुरू होगी और 10 जून 2024 को खत्म होगी।
SWAYAM Exam
NTA ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइन्ड्स (SWAYAM ) परीक्षा जनवरी सेमेस्टर को स्थगित कर दिया है। मिली जीनकारी के मुताबिक, अब ये परीक्षा 18, 19, 26 और 27 मई को होगी।