HPCL Recruitment 2023: हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने निकाली टेक्नीशियन पदों पर भर्ती, इस उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

HPCL Recruitment for Technician Posts हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 01:33 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 01:33 PM IST

HPCL Recruitment for Technician Posts: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोसेस टेक्नीशियन, असिस्टेंट बॉयलर टेक्निशियन और अन्य पद शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एचपीसीएल 60 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2023 है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Read more: हरियाणवी गाने पर देवर-भाभी ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख यूजर्स बोले ‘इनके सामने सपना चौधरी भी फेल’ 

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी सूचना

वैकेंसी डिटेल

असिस्टेंट प्रोसेस टेक्नीशियन- 30
असिस्टेंट बॉयलर टेक्नीशियन- 7
असिस्टेंट फायर एंड सेफ्टी ऑपरेटर-18
असिस्टेंट मेंटीनेंस (इलेक्ट्रिकल)-5

उम्र

एचपीसीएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शुल्क

सहायक प्रक्रिया तकनीशियन सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, भूतपूर्व सैनिक, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 590 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Read more: ‘BJP के लिए डरने और छिपाने जैसी कोई बात नहीं…’, विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह का जवाब 

एचपीसीएल भर्ती के लिए इन चरणों का करें पालन

HPCL Recruitment for Technician Posts: एचपीसीएल सहायक बॉयलर और अन्य पदों की भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर करियर में जाकर करेंट जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें। अब यहां आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें