How to become assistant commandant : नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की नौकरी को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर इसमें ऑफिसर बनने की बात हो, तो युवाओं के लिए यह किसी सपने से कम नहीं होता है। लेकिन कुछ लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि आखिर इसमें भर्ती की प्रक्रिया कैसी होती होगी? बता दें कि CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी पाने के लिए युवाओं को UPSC CAPF AC की परीक्षा को पास करना होता है।
भारत सरकार के अंतर्गत विभिन्न सुरक्षा एजेंसी हैं, जो देश की विभिन्न सीमाओं, एअरपोर्ट, सीपोर्ट, विज्ञान व शोध केंद्र, विभिन्न भारतीय धरोहर, अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र व सरकारी कार्यालयों व निकायों की सुरक्षा के लिए देश भर में तैनात की जाती हैं।
इनमें बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सीआरपीएफ यानी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, आईटीबीपी यानी इंडो तिबतन बॉर्डर पुलिस फोर्स, सीआईएसएफ यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स, एसएसबी यानी सशस्त्रत्त् सीमा बल, एनएसजी यानी नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड इत्यादि शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक वर्ष ग्रेड ए एवं बी ऑफिसर्स के रूप में असिस्टेंट कमान्डेंट की नियुक्ति की जाती है। इसके लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी द्वारा प्रत्येक वर्ष सीएपीएफ नाम की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है
सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाता है। पीईटी पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। सेलेक्शन की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनेगी।
असिस्टेंट कमांडेंट लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2
पेपर I : जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस- 250 मार्क्स – ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेशन
पेपर 2– जनरल स्टडीज, निबंध व कॉम्प्रिहेंशन- 200 मार्क्स
पुरुषों के लिए – 16 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 3 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3.5 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे। 4.5 मीटर की दूरी तक 7.26 किलोग्राम का शॉटपुट फेंकना होगा जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे।
महिलाओं के लिए – 18 सेकेंड में 100 मीटर की रेस। 4 मिनट 45 सेकेंड में 800 की रेस। 3 मीटर की लॉन्ग जंप जिसके लिए तीन चांस दिए जाएंगे।
पुरुष अभ्यर्थी – लंबाई कम से कम 165 सेमी हो। छाती 81 सेमी हो। इसके अलावा 5 सेमी फुलाव हो।
महिला – लंबाई कम से कम 157 सेमी हो।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत