How Fill DAF-II Form UPSC: देश की जानी मानी और सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के दूसरे चरण यानी मेंस का रिजल्ट आ चुका है साथ ही संघ लोक सेवा आयोग ने पास करने वाले परीक्षार्थियों के लिए DAF (Detailed Application Form) फॉर्म भरने के लिए सूचना भी जारी हो गई है। यह फॉर्म आपके चयन में बहुत अहम रोल अदा करता है। इसिलिए इसको फिल करने में कोई भी चूक नहीं हो तो सबसे बेहतर होता है।
Read More: ‘रीमेक फिल्म’ बनाई तो सुसाइड कर लूंगा, साउथ स्टार के फैन ने दी आत्महत्या करने की धमकी!
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के आखिरी चरण या इंटरव्यू राउंड के लिए लोक सेवा आयोग परीक्षार्थियों से DAF( Detailed Application Form) फॉर्म भरने के लिए कहता है। इसका मुख्य उद्देश्य आपको बारे में गहन तरीके से जानने की एक कोशिस होती है। इंटरव्यू राउंड में बोर्ड मेंबर इसी फॉर्म के सहारे आपसे सवाल पूंछते हैं। इसिलिए यह एक महत्व पूर्ण कदम हैं आपके सिविल सेवक बनने के लिए।
How Fill DAF-II Form UPSC सिविल सेवा के आखिरी राउंड में शामिल होने के लिए DAF फॉर्म को भरना आवश्यक होता है। इस फॉर्म को भरने के लिए आपको अपनी हॉबी से लेकर अपने अभी तक के अनुभव के बारे में बताना पड़ता है, यह प्रतिव्यक्ति के हिसाब से अलग हो सकता है। इसिलिए आपको जाने माने शिक्षा विद् विकाश दिब्यकीर्ती का ये वीडियो देखना चाहिए।