रायपुर। राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने कुलपतियों की कमेटी की रिपोर्ट के बाद आज विवि परीक्षाओं के बारे में आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अब विश्वविद्यालयों के फायनल ईयर के छात्रों को परीक्षा देनी होगी। बाकी फर्स्ट एवं सेकेंड ईयर के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 7 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 418
आदेश के अनुसार फाइनल ईयर के छात्रों एवं सेमेस्टर में फायनल के लिए लॉकडाउन के बाद एग्जाम लिए जाएंगे। बाकी प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए जितने पेपर हो गए हैं। उसका मूल्यांकन किया जाएगा और शेष पेपर के लिए तीन केटेगरी बनाई गई हैं। पिछली परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन या असाईनमेंट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। सेमेस्टर फायनल की भी परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें: धमतरी जिले में विधायक के गृहग्राम से मिला कोरोना मरीज, ट्रेवल हिस्ट…
विस्तृत आदेश आप यहां पर देख सकते हैं —