यहां सरकार फ्री में करा रही कंप्यूटर कोर्स, CCC और O लेवल का कोर्स कर सकते हैं ये युवा, जल्द करें आवेदन

Free computer courses by up govt:

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 02:52 PM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 02:53 PM IST

रायबरेली: Free computer courses by up govt उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग से संबंधित जो भी युवक- युवती O Leval या ट्रिपल सी (CCC) का कोर्स करना चाहते हैं। लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से इन कोर्स में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए अच्छी खबर है, उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश के अनुसार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ऐसे सभी युवाओं से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं, जो ट्रिपल सी या ओ लेवल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। वह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस कोर्स के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जानें क्या है योग्यता

Free computer courses by up govt कोई भी युवक -युवती जो ओ लेवल या ट्रिपल सी के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं। उनके लिए विभाग ने योग्यता तय कर दी है। आवेदक इंटरमीडिए पास होना चाहिए और आवेदक के अभिवावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक हो। साथ ही उनकी आयु 35 वर्ष से अधिक न होना चाहिए।

इस वेबसाइट पर करें आवेदन

रायबरेली के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के युवक युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल और ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत आगामी 05 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। जो भी युवक – युवती यह कोर्स करना चाह रहे हैं वह विभाग की वेबसाइट https://backwardwelfareup.gov.in पर दिए गए लिंक https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन करने के लिए आपके पास हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि जरूरी कागजात होने चाहिए। आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों के साथ हार्ड कॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय रायबरेली में 05 अगस्त 2024 को 5 बजे तक जमा करना होगा। जिले में निलिट द्वारा मान्यता प्राप्त कुल चार सेंटर पर यह प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

read more:  Korea News: ग्राम पंचायत पटना ल नगर पंचायत बनाए के मांग। प्रसासन डाहर ले सरकार ल भेजे गिस प्रस्ताव

read more:  Monsoon Update: Chhattisgarh के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। MP के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट