क्लर्क और भृत्य पदों पर यहां निकली है बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें डिटेल

Here bumper recruitment is out for clerk and clerk posts, apply soon

  •  
  • Publish Date - November 2, 2021 / 07:38 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 04:08 PM IST

दंतेवाड़ा : bumper recruitment is out for clerk  जिले के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक को छोड़कर) के सहायक ग्रेड-03 एवं चतुर्थ श्रेणी के भृत्य के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जिले के स्थानीय निवासियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।

read more : धनतेरस पर रसोईयों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, मानदेय में बढ़ोतरी का किया ऐलान

bumper recruitment is out for clerk कलेक्टर कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार तृतीय श्रेणी हेतु राजस्व विभाग, जिला कोषालय, खाद्य शाखा, आदिवासी विकास, जिला निर्वाचन,शिक्षा विभाग,पशु चिकित्सा सेवायें एवं चतुर्थ श्रेणी हेतु राजस्व विभाग, जिला कोषालय, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, इत्यादि विभागों में सहायक ग्रेड-03 के 19 पद एवं भृत्य के 119 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा। दंतेवाड़ा जिले के पात्र एवं इच्छुक निवासी विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर 01 नवम्बर से 23 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर द्वारा सहायक ग्रेड-03 के पदों पर भर्ती के लिए 02 जनवरी 2022 दिन रविवार को पूर्वान्ह 11.45 बजे से दोपहर 02 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

read more :  T20 world cup : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विराट कोहली का किया समर्थन, बोले- नफरत भूल जाओ, टीम को बचाव 

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर तक निर्धारित है। परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क तृतीय श्रेणी (सहायक ग्रेड-03) व चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) हेतु पृथक-पृथक शुल्क जमा करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रूपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजनों के लिए 200 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।

read more : Yuvraj Singh फरवरी में करेंगे मैदान में वापसी, फिर गरजेगा सिक्सर किंग का बल्ला

उक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र एवं नियम व शर्तें का विस्तृत विवरण विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, जगदलपुर बस्तर संभाग का वेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in तथा कार्यालय कलेक्टर दंतेवाड़ा के वेबसाईट www.dantewada.nic.in एवं सूचना पटल पर भी उपलब्ध है। आवेदक द्वारा 01 नवम्बर से ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते हैं, पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट से प्रेषित किये जाने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे।