Publish Date - August 1, 2024 / 02:04 PM IST,
Updated On - August 1, 2024 / 02:04 PM IST
भोपाल: Guest Teacher Vacancy in MP 2024 Apply Online शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया से शुरू हो चुकी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को GFMS Portal पर आवेदन करना होगा। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 4 अगस्त तक का समय दिया गया है।
Guest Teacher Vacancy in MP 2024 Apply Online मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए सरकार ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अतिथि शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को 4 अगस्त तक आवेदन का समय दिया गया है। वहीं, स्क्रूटनी के बाद 6 एवं 7 अगस्त को अतिथि शिक्षक पोर्टल के माध्यम से ज्वाइनिंग करेंगे।
हालांकि इस भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश देते हुए कहा है कि पिछले साल सेवाएं दे चुके कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि पिछले साल की स्थिति देखें, तो उच्च पद के प्रभार और तबादलों के कारण 20 हजार अतिथि शिक्षकों को बाद में पद छोड़ना पड़ा था। इस बार भी ऐसे ही हालात बनने की आशंका है।
जिन पदों पर अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे, उच्च पद के प्रभार या तबादलों से वे पद भरे जाते हैं, तो अतिथि शिक्षकों को बाहर होना पड़ेगा। मामले में अतिथि शिक्षकों के संगठन के पदाधिकारी कहते हैं जो शिक्षक पिछले सत्र में बाहर हुए थे, उनके पास 7 से 12 वर्ष से ज्यादा तक का अनुभव था। अनुभव की प्राथमिकता के आधार पर इन्हें दोबारा मौका मिलना चाहिए।
नागरिकता/मूल निवासी- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, जो मध्य प्रदेश राज्य में रहता हो।
आयु- एमपी जीएफएमएस पोर्टल अधिसूचना के अनुसार, सामान्य के लिए आयु सीमा 20-45 वर्ष है, ओबीसी 3 वर्ष, एससी, एसटी 2024 अतिथि शिक्षक आवश्यकता के लिए 5 वर्ष की आयु में छूट उपलब्ध है।
ओबीसी 3 वर्ष, एससी, एसटी जैसी विशेष श्रेणियों के लिए विभिन्न आयु में छूट उपलब्ध है। 2024 अतिथि शिक्षक आवश्यकता के लिए 5 वर्ष की आयु में छूट उपलब्ध है।
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार एक योग्य शिक्षक होना चाहिए।