भोपाल: Guest Teacher Bharti 2024 मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश में आज से अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु हो रही है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 70 हजार खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की जो भर्ती की जा रही है।
Guest Teacher Bharti 2024 जानकारी के अनुसार, तीन चरणों पर 70 हजार शिक्षकों की भर्ती होने को है। GFMS यानी गेस्ट फैक्ल्टी मैनेजेंट सिस्टम पोर्टल के माध्यम से तैयारी की जा रही है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे थे। जब से सरकार ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए पोर्टल खोला था तभी से सर्वर डाउन होने की शिकायत आ रही थी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खाली पड़े 70 हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसको लेकर पहले विभाग ने आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी थी। जिसके बाद आज से भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है।