Gujarat Teachers Recruitment 2024 Notification: सहायक अध्यापक बनने का सपना देख रहे युवाओं के पास शानदार मौका है। गुजरात राज्य प्रथमिक शिक्षा चयन समिति (GSPESC) ने 13 हजार से अधिक विद्या सहायक यानी सहायक अध्यापक की भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 16 नवंबर 2024 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार GSPESC की आधिकारिक वेबसाइट vsb.dpegujarat.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
गुजरात के प्राथमिक विद्यालयों में 13,852 विद्या सहायक (सहायक अध्यापक) की भर्ती निकली है। विद्या सहायक यानी सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगी। 5,000 सीटें कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए और कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए 7,000 सीटें हैं। सभी यह भर्ती गुजराती माध्यम स्कूलों में होगी।
उम्मीदवार की योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को डीएलएड/बीएड किया होना चाहिए। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक का अध्यापक बनने के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं। कक्षा 1 से 5 तक- 12वीं पास होने के साथ दो साल का डीएलएड कोर्स भी किया होना चाहिए। कक्षा 6 से 8 तक- बैचलर डिग्री के साथ डीएलएड या बीएड किया होना चाहिए। विस्तार से जानकारी के लिए आप भर्ती आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
विद्या सहायक पद के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित/ओबीसी के लिए 200 रुपये और एससी/एसटी के लिए 100 रुपये है।
उम्र सीमा
विद्या सहायक पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। ओबीसी को तीन साल और एससी/एसटी को तीन साल की छूट मिलेगी।
Follow us on your favorite platform: