Agniveer Reservation In IAF : अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नौकरी में 15 फीसदी आरक्षण देगी ब्रह्मोस एयरोस्पेस

Agniveer Reservation In IAF : ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा की है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने कहा

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 06:45 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 06:46 PM IST

नई दिल्ली : Agniveer Reservation In IAF : अग्निवीरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा की है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने कहा है कि अग्निवीर, भारतीय सशस्त्र बलों में 4 साल के कार्यकाल के बाद, राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने वाले हमारे अत्याधुनिक रक्षा संगठन के लिए एक मूल्यवान संपत्ति बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Son Murdered His Father: कलयुगी बेटे ने फावड़ा मारकर पिता को उतारा मौत के घाट, इस बात से था नाराज, जानें क्या है मामला 

ब्रह्मोस की तरफ से दी गई ये जानकारी

Agniveer Reservation In IAF : इस ऐतिहासिक नीति पहल के तहत, ब्रह्मोस ने पूरे भारत में अपने कार्य केंद्रों में कम से कम 15% तकनीकी और सामान्य प्रशासन रिक्तियों और 50% सुरक्षा व प्रशासनिक रिक्तियों को अग्निवीरों के लिए आरक्षित करने का संकल्प लिया है। नीति में तकनीकी भूमिकाओं के लिए उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर तीसरे पक्ष के अनुबंध स्टाफिंग के माध्यम से कम से कम 15% संविदात्मक रिक्तियों के लिए अग्निवीरों को नियुक्त करने का भी प्रावधान है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp