भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी। राज्य शासन द्वारा फिर से नई तारीख घोषित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: सभी शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स की होगी जांच, नियुक्ति में धांधली की बात सामने आ…
राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी।
RM: https://t.co/YoRdlz5DmG pic.twitter.com/YL1rBt9nWt
— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) June 15, 2020
बता दें कि यूजी और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं निरस्त की गई हैं, कोरोना महामारी के चलते ये परीक्षाएं निरस्त हुई हैं, 1 जुलाई से बीए, बीकॉम, बीएससी और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा होनी थी। आगामी आदेश के बाद परीक्षाएं फिर ली जांएगी।
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में भर्ती प्रक्रिया पर संकट, एक साल से रुकी है शिक्षकों …
Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर…
13 hours ago