Govt Teaching Vacancy 2024: सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर.. यहां 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी

Govt Teaching Vacancy 2024: सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर.. यहां 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, RPSC School Lecturer Online Form 2024

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 07:25 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 07:25 PM IST

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल में लेक्चरर बनना का सपना देख रहे लोगों के लिए एक शानदार अवसर है।  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल लेक्चरर पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट्स rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Read More: Jio Diwali Dhamaka Offer 2024: जियो यूजर्स को मिला दिवाली का तोहफा.. इस प्लान पर मिल रहा 3350 रुपये का लाभ, देखें डिटेल्स

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 24 विषयों के लिए निकली है। इस भर्ती के जरिए कुल 2202 पद भरे जाएंगे, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 नवंबर से होने जा रही है। वहीं, अंतिम तारीख 4 दिसंबर तय की गई है। यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स..

  1. कोच कुश्ती, खो खो, खो खो, हॉकी – 1-1 पद
  2. कोच फुटबॉल – 3 पद
  3. संगीत – 6
  4. राजस्थानी – 7 पद
  5. पंजाबी – 11 पद
  6. गृह विज्ञान, समाजशास्त्र – 16 – 16 पद
  7. उर्दू – 26 पद
  8. अर्थशास्त्र, ड्राइंग – 35- 35 पद
  9. केमिस्ट्री -36 पद
  10. फिजिकल एजुकेशन – 37 पद
  11. संस्कृत – 64 पद
  12. बायोलॉजी – 67 पद
  13. इतिहास – 90 पद
  14. फिजिक्स – 147 पद
  15. गणित – 153 पद
  16. भूगोल – 210 पद
  17. पॉलिटिकल साइंस- 225 पद
  18. इंग्लिश – 325 पद
  19. कॉमर्स – 340 पद
  20. हिन्दी – 350 पद

Read More: BJP 2nd List : महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, किसे कहां से मिला टिकट जानें यहां 

उम्मीदवार की योग्यता

आवेदकों के पास संबंधित विषय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड/डीएलएड डिप्लोमा होना चाहिए। विषय वार जरूरी योग्यता देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

उम्मीदवार की आयु 

इस वैकेंसी के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

Read More: President Droupadi Murmu News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को दी गई भावभीनी विदाई, मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए चार संस्थानों के दीक्षांत समारोह 

आवेदन शुल्क

जनरल और दूसरे राज्यों के कैंडिडेटस को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, OBC, BC, SC और ST आवेदकों को 400 रुपये फीस देनी होगी।

कितनी होगी सैलरी

उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-12 (ग्रेड पे-4800) के हिसाब से मंथली सैलरी दी जाएगी। स्कूल में इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो