लखनऊः Panchayat Sahayak Bharti 2024 यदि आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल उत्तर प्रदेश में इन दिनों पंचायक सहायक के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। पंचायती राज विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए से उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में सहायक/अकाउंटेंट-डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई है।
Panchayat Sahayak Bharti 2024 विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन की मानें तो सहायक/अकाउंटेंट-डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 4,821 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को उसी ग्राम सभा का निवासी होना चाहिए, जहां से वह आवेदन कर रहा है।
वहीं आयु सीमा की बात करें तो पंचायत सहायक/अकाउंटेंट-डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए, जबकि 40 साल से ज्यादा के उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं होंगे। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।