राजस्थान।Government Jobs Recruitment: बीते दिनों राजस्थान में सफाईकर्मी भर्ती को लेकर अनुभव प्रमाण पत्रों जैसे कई विवाद देखने को मिले जिसमें सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, लेकिन अब इस पर विराम लग चुका है। भजनलाल सरकार अब 15 दिसंबर को अपनी पहली वर्षगांठ से पहले भर्ती प्रक्रिया को पूरी करके नियुक्ति देने की तैयारी कर रही है। मालूम हो कि, पूरे प्रदेश में 185 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के लिए आवेदन मांगे गए थे जो अब पूरे हो चुके हैं और जल्द ही लॉटरी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूरी होने जा रही हैं।
बता दें 23,820 सफाई कर्मियों की लॉटरी की प्रक्रिया कलेक्टर की निगरानी में निकलेगी, जिसके लिए आवेदनों की जांच के लिए हर निकाय में एक कमेटी बनाई है, जिसमें इस कमेटी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अध्यक्ष बनाया है। बताया गया कि, यह लॉटरी नए साल में यानी 7 दिसंबर को निकलेगी।
कलेक्टर की निगरानी में लॉटरी निकलेगी अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच के लिए हर निकाय में एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अध्यक्ष बनाया है। वहीं प्रदेश के सभी 185 नगरीय निकायों के संबंधित अधिकारियों और उनके जिला कलेक्टर को भर्ती की तमाम प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टाइमलाइन शेड्यूल दिया गया है।
अनुभव प्रमाण पत्रों पर आखिरी फैसला कमिश्नर-ईओ ले सकेंगे। अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों को लेकर चले आ रहे विवाद पर सरकार ने अंतिम निर्णय का अधिकार संबंधित निकाय के प्रमुख अधिकारी को दिया है। नगर निगम व नगर परिषदों में कमिश्नर और नगर पालिका में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (ईओ) जो निर्णय करेंगे, वह मान्य होगा।
Government Jobs Recruitment: इस भर्ती के लिए योग्यता के रूप में उम्मीदवार को सफाई करने में एक साल का अनुभव होना जरूरी है जिसके लिए नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सफाई करने वाली कंपनी और ठेकेदारों से मिला सर्टिफिकेट ही मान्य होगा। साथ ही भर्ती के लिए 18-40 साल आयु सीमा रखी गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का वेतन 18,900 से शुरू होता है जो अलग-अलग पद के अनुसार होगा।
Without exam bank jobs: ये बैंक ऑफर कर रहे बिना…
16 hours ago