सरकारी नौकरी, दस हजार पदों पर होगी भर्ती.. देखें आवेदन से जुड़ी जानकारी

सरकारी नौकरी, दस हजार पदों पर होगी भर्ती.. देखें आवेदन से जुड़ी जानकारी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2020 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:30 PM IST

नई दिल्ल। जम्मू-कश्मीर सरकार ने डॉक्टर, पशुचिकित्सक, पंचायत लेखा सहायक और चौथी श्रेणी के दस हजार पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

पढ़ें- 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को मिलेगी ये छूट, निर्देश जारी

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नए डोमिसाइल सर्टिफिकेट रूल्स 2020 को लागू कर दिया है। इसी के साथ प्रदेश में स्थानीय नागरिक प्रमाण पत्र की जगह डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है।

पढ़ें- बड़ी संख्या में प्रधान आरक्षकों का ASI पद पर प्रमोशन, IG ने जारी की.

पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, सफाई कर्मचारी और दूसरे राज्यों में शादी करने वाली महिलाओं के बच्चे भी अब डोमिसाइल के हकदार होंगे। इन सभी के लिए 15 वर्ष तक प्रदेश में रहने समेत अन्य श्रेणी की अनिवार्यता के नियम लागू होंगे।

पढ़ें- ICSE, ISC की बची हुई परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, जुलाई में इस तारीख से होंगे..

किसी पद पर चयन होने के बाद ही एक कैंडिडेट को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देना पड़ेगा। आवेदन करते समय खुद से सत्यापित किया हुआ ऐफिडेविट जमा करना होगा। संबंधित एसडीएम चयन होने पर और जॉइनिंग से पहले उसका सत्यापन करेगा।