रायपुर, छत्तीसगढ़। एनआइसी(नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) में ग्रुप बी के साइंटिस्ट और साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट के 465 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
पढ़ें- स्कूल कॉलेज के बाद अब कोचिंग संस्थान भी बंद करने के आदेश, कोरोना को लेकर बरती
आवेदन 26 मार्च को शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर एंड नेटवर्क सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर सिस्टम, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, इंफॉर्मेटिक्स विषय में एमएससी, एमएस, एमसीए डिग्री या बीई, बीटेक डिग्रीधारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- CGPSC में निकली 150 से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली होगी। इसमें 65 फीसद प्रश्न टेक्निकल क्षेत्र से और 35 फीसद प्रश्न जेनेरिक क्षेत्र से पूछे जाएंगे। कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
पढ़ें- सिविल जज के 221 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
इसमें पास होने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 50 फीसद, ओबीसी को 40 फीसद और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 30 फीसद अंक लाना अनिवार्य है।