सरकारी नौकरी, कई विभागों में भरे जाएंगे 8 हजार पद, 28 से शुरू होगी आवेदन की प्रकिया.. देखिए

सरकारी नौकरी, कई विभागों में भरे जाएंगे 8 हजार पद, 28 से शुरू होगी आवेदन की प्रकिया.. देखिए

  •  
  • Publish Date - August 27, 2019 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार में कई विभागों के विभिन्न पदों पर करीब 08 हजार नौकरियां निकाली गई हैं और इसमें अच्छी बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सभी आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन HSSC ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक 28 अगस्त, 2019 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

पढ़ें- कोर्ट का वक्त बर्बाद कर रहे हैं चिदंबरम, घंटों कानून की किताब पढ़कर देते हैं ..

कमीशन अलग-अलग विभागों के खाली पड़े करीब 7825 पदों को भरने के लिए यह भर्ती करने जा रहा है। जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर , इंस्ट्रक्टर , लाइब्रेरियन समेत विभिन्न पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त, 2019 से शुरू हो जाएगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर, 2019 है।

पढ़ें- राहुल गांधी को मलिक की दो टूक, भविष्य में कश्मीर आने से पहले प्रशास…

इस भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 12/2019, 13/2019, 14/2019 के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर कर आवेदन करने के साथ पदों से ज्यादा विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

तार में उलझकर विमान क्रैश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Woih9laeOyQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>