Google Internship 2025 India: नई दिल्ली। गूगल में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। ऐसे में अगर आप गूगल में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो इस मौके का फटाफट लाभ उठा लें। गूगल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, गूगल विंटर इंटर्नशिप जनवरी 2025 (Google Winter Internship January 2025) में शुरू होगी, जो 22 से 24 हफ्तों की रहेगी।
गूगल पर इंटर्नशिप के लिए योग्यता (Google Internship Qualification)
गूगल में इंटर्नशिप करने के लिए बैचलर्स/ मास्टर्स डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर या कंप्यूटर साइंस में डुअल डिग्री प्रोग्राम के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित टेक्निकल फील्ड में ट्रेनिंग का अनुभव हो। C, C++, Java, JavaScript, Python या अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग का अनुभव हो। साथ ही सिर्फ वही स्टूडेंट्स आवेदन करें, जिनका कोर्स 2025 में पूरा हो जाएगा।
Google Internship Skills
कितनी होगी सैलरी? (Google Intern Salary)
गूगल में इंटर्नशिप करने वालों को भी महीने में 60-70 हजार रुपये ऑफर किए जाते हैं। गूगल में सैलरी आपके विभाग और वर्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल में इंटर्नशिप करने वाले युवाओं का पैकेज 10.6 लाख-16.8 लाख रुपये के बीच होता है।
Read More: My Jio App Download: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऐसे जीत सकते हैं ढेरों इनाम
How to apply for Google internship