UP TGT PGT Teacher Recruitment 2021 : 15198 शिक्षकों की भर्ती, 15 अगस्त से पहले होगी परीक्षा..यहां के लिए एससी से 6 महीने का वक्त मांगेगा चयन बोर्ड

UP TGT PGT Teacher Recruitment 2021 : 15198 शिक्षकों की भर्ती, 15 अगस्त से पहले होगी परीक्षा..यहां के लिए एससी से 6 महीने का वक्त मांगेगा चयन बोर्ड

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

UP TGT PGT Teacher Recruitment 2021

Uttar Pradesh। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की 15198 पदों की भर्ती के 14 लाख अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 15 अगस्त से पहले कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है। बैठक में तय हुआ कि सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर चयन के लिए छह माह का समय और मांगा जाएगा।

पढ़ें- कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम हुआ इस्तेमाल? का…

TGT 2016 सामाजिक विज्ञान का कोरोना के कारण स्थगित साक्षात्कार जुलाई के पहले सप्ताह में कराने पर चर्चा हुई। क्योंकि जून में कोई एक्सपर्ट आने को तैयार नहीं है। टीजीटी 2011 जीव विज्ञान का रिजल्ट निकालने के बाद जुलाई में साक्षात्कार कराया जाएगा। ( UP TGT PGT Teacher Recruitment 2021 )

पढ़ें- माओवादियों के मांद में पहुंचकर जवानों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर.. …

टीजीटी 2016 जीव विज्ञान के 304 पदों के लिए आवेदन करने वाले 67 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा नई भर्ती की परीक्षा के आगे या पीछे कराने पर सहमति बनी। प्रवक्ता हिन्दी 2016 के कॉलेज आवंटन में ओबीसी वर्ग के एक अभ्यर्थी ने आपत्ति कर दी है। उसका निस्तारण करने के बाद जल्द आवंटन जारी करने को कहा गया है।

पढ़ें- PM मोदी से सीएम चौहान ने की मुलाकात, कोरोना की तीसर…

एडेड कॉलेजों में विज्ञापन संख्या 2016 में चयन के बावजूद तमाम कारणों से तैनाती के लिए भटक रहे 72 शिक्षकों की समायोजन सूची मंगलवार शाम जारी कर दी गई। इनमें 52 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और 20 प्रवक्ता (पीजीटी) हैं। चयन बोर्ड की तीन घंटे तक चली बैठक में समायोजन जारी करने पर निर्णय हुआ और उसके एक घंटे बाद वेबसाइट पर लिस्ट जारी की गई। वैसे तो 300 से अधिक शिक्षक भटक रहे हैं लेकिन जिन रिक्त पदों के सापेक्ष जिला विद्यालय निरीक्षकों का प्रस्ताव मिला, उन पर चयन बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी। इससे पहले 8 फरवरी को 13 शिक्षकों की समायोजन सूची जारी की गई थी।

पढ़ें- व्हेल ने इस शख्स को जिंदा निगला, 30 सेकेंड बाद उगल …

जून 2021 तक यह भर्ती पूरी करने का आदेश दिया था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण देर हो गई। बैठक में तय हुआ कि दिसंबर तक चयन प्रक्रिया हर हाल में पूरी की जाएगी। इसके अलावा प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के साक्षात्कार भी अगस्त में शुरू करने पर विचार किया गया। प्रधानाचार्य भर्ती 2011 का प्रकरण फिर से कोर्ट में जाने के कारण थोड़ी देर हो सकती है।

UP TGT PGT Teacher Recruitment 2021