NIT Patna Vacancy 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनआईटी ने सुप्रीटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) , ऑफिस अटेंडेंट के 47 पदों पर वैकेंसी निकाली है। बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। वहीं, उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2023 है।
उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्स की कॉपियों के साथ आवेदन का प्रिंट आउट 7 दिसंबर 2023 जमा करना होगा। उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से इस पते पर भेजना होगा- रजिस्ट्रार, एनआईटी, पटना, अशोक राजपथ, पटना 800005।
सुप्रीटेंडेंट- 05 पद
टेक्निकल असिस्टेंट – 11 पद
टेक्निशियन – 18 पद
जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) – 06 पद
ऑफिस अटेंडेंट – 07 पद
इन पदों के लिए उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या फिर कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को 12वीं पास व 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग आनी चाहिए।
ऑफिस अटेंडेंट के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
सुप्रीटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं, टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी
सुप्रीटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट पद पर सैलरी लेवल-6 के मुताबिक ग्रेड पे – 4200 के तहत 9,300-34,800 दी जाएगी। वहीं, टेक्निशियन , जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स)ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर लेवल-3 के मुताबिक ग्रेड पे – 2000 के तहत 5200-20200 सैलरी दी जाएगी।
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए जनरल/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।