छात्रों के लिए गुड न्यूज, इस साल नहीं बढ़ेगी प्राइवेट स्कूलों की फीस, सरकार ने जारी किए निर्देश

छात्रों के लिए गुड न्यूज, इस साल नहीं बढ़ेगी प्राइवेट स्कूलों की फीस, सरकार ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 28, 2020 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

लखनऊ। कोरोना महामारी के मद्देनजर यूपी सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को फीस नही बढ़ाने का निर्देश जारी किया है, सरकार ने कहा है कि स्कूल साल 2020-21 सत्र में फीस बढ़ोतरी ना करें, स्कूल एडमिशन फीस भी 2019-20 का ही चार्ज करें। अगर किसी स्कूल ने इस साल बढ़ी फीस छात्रों से ली है, तो उसे अगले महीने की फीस में समायोजित करें।

ये भी पढ़ें:अटल यूनिवर्सिटी के कई छात्र-छात्राएं गुजरात और बंगाल में फंसे, छात्रों ने सीए…

यूपी सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर कहा है छात्रों से एक-एक महीने की फीस लें, 3-3 महीने के आधार पर फीस वसूलने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, इसे लेकर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जिलाधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: कोटा और असम के बाद अब कर्नाटक में फंसे छात्रों ने लगाई गुहार, नवोदय…

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों द्वारा नए प्रवेश और प्रत्येक कक्षा के लिए शैक्षिक सत्र 2019-20 में लागू शुल्क सरंचना ही शैक्षणिक सत्र 2020-21 में लागू रहेगी। साथ ही बढ़ी दर पर शुल्क वसूल चुके स्कूलों को आगामी महीनों में रकम को समायोजित करना होगा। ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: कॉलेज और विश्वविद्यालयों में नए शिक्षण सत्र शुरू करने को लेकर UGC न…