Bank Job 2023: बैंक में जॉब की नौकरी करने के लिए तैयारी कर युवाओं के लिए खुशखबरी। तमिलनाडु सहकारी समितियों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक जॉब्स की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास क्लर्क, असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, सुपरवाइजर और अन्य समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 2345 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के साथ, जिला भर्ती ब्यूरो तमिलनाडु में 38 सहकारी समितियों में सहायक और क्लर्क सहित 2345 अलग-अलग वैकेंसी की भर्ती करने के लिए तैयार है। आप यहां टीएन सहकारी बैंक भर्ती अभियान से संबंधित पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य समेत सभी डिटेल देख सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2023 है।
स्टेप 1: जिला भर्ती ब्यूरो 2023, सहकारी विभाग, चेन्नई की आधिकारिक वेबसाइट-https://www.drbchn.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर सहकारी संस्थानों में सहायक के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लिंक आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
स्टेप 4: उसके बाद, लिंक पर पर्सनल जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य समेत सभी जरूरी जानकारी प्रदान करें.
स्टेप 5: अब डॉक्यूमेंट्स और फोटो को लिंक पर अपलोड करें.
स्टेप 6: इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें. अपने भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
वैकेंसी डिटेल
Follow us on your favorite platform: