नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश पुलिस बड़े पैमाने पर कॉन्स्टेबल की भर्ती करने जा रही है। पुलिस सेवा की इच्छा रखने वाले 12 पास युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल जीडी (पुरुष) के 932 पद, कांस्टेबल जीडी (महिला) के 311 पद और कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) के 91 पदों पर वेकन्सी है। कुल पदों की संख्या 1334 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://recruitment.hppolice.gov.in का अवलोकन कर सकते है।
read more : प्रशासक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल पूरे, भाजपा नेताओं ने शानदार कार्यकाल को सराहा
कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए 1 अक्टूबर 2021 से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा की बात करें तो किसी भी विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए 12वीं पास की योग्यता रखी है। इसके अलावा उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.hppolice.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा।