Golden opportunity for 12th pass youth, 1334 constables are going to be recruited in police department, know details

12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, पुलिस विभाग में होने जा रही है 1334 आरक्षकों की भर्ती, जानें डिटेल

Golden opportunity for 12th pass youth, 1334 constables are going to be recruited in police department, know details

:   Modified Date:  November 28, 2022 / 11:05 PM IST, Published Date : October 7, 2021/3:21 pm IST

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश पुलिस बड़े पैमाने पर कॉन्स्टेबल की भर्ती करने जा रही है। पुलिस सेवा की इच्छा रखने वाले 12 पास युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल जीडी (पुरुष) के 932 पद, कांस्टेबल जीडी (महिला) के 311 पद और कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) के 91 पदों पर वेकन्सी है। कुल पदों की संख्या 1334 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://recruitment.hppolice.gov.in का अवलोकन कर सकते है।

read more : प्रशासक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल पूरे, भाजपा नेताओं ने शानदार कार्यकाल को सराहा

कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए 1 अक्टूबर 2021 से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा की बात करें तो किसी भी विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए 12वीं पास की योग्यता रखी है। इसके अलावा उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

read more : 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर दो युवकों ने किया दुष्कर्म, स्कूल जा रही लड़कियों से भी छेड़छाड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.hppolice.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा।