Free UPSC Coaching by Government: बिना पैसे खर्च किए सरकारी नौकरी पाने का मौका, सरकार दे रही मुफ्त में यूपीएससी कोचिंग की सुविधा

Free UPSC Coaching by Government: बिना पैसे खर्च किए सरकारी नौकरी पाने का मौका, सरकार दे रही मुफ्त में यूपीएससी कोचिंग की सुविधा

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 02:13 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 02:13 PM IST

Free UPSC Coaching: नई दिल्ली। वर्तमान समय में भारतीय युवाओं के बीच सरकारी नौकरी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, हर किसी के लिए सरकारी नौकरी हासिल करना मुश्किल है। हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं। दिल्ली और प्रयागराज को लंबे समय से सिविल सेवा तैयारी का हब माना जाता रहा है। हालांकि, इन कोचिंग संस्थानों की फीस अक्सर लाखों में होती है, जिससे कई छात्रों के लिए इसे वहन कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारें और शैक्षणिक संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुफ्त यूपीएससी कोचिंग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

Read More : IIT Dhanbad Faculty Recruitment 2025: यहां फैकल्टी के पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी, ऐसे करें आवेदन 

फ्री में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग

कई राज्य सरकारें और शिक्षण संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए फ्री में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग उपलब्ध करा रही है। इसका मतलब ये हुआ कि, यहां पढ़ाई करने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। आइए जानते हैं डिटेल्स..

1. Mukhyamantri Civil Services Coaching Scheme

दिल्ली सरकार ने ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ के तहत मुफ्त यूपीएससी कोचिंग की शुरुआत की है। इस योजना के तहत दिल्ली के छात्रों को यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है।

2. Mukhyamantri Abhyudaya Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘अभ्युदय योजना’ की शुरुआत की है, जिसके तहत यूपीएससी, जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाती है। राज्य के उम्मीदवार इस योजना में आसानी से प्रवेश लेकर लाभ उठा सकते हैं।

4. Jamia Millia Islamia University (RCA) 

जामिया मिलिया इस्लामिया अपनी रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के माध्यम से मुफ्त यूपीएससी कोचिंग प्रदान करती है। यह कोचिंग मुख्य रूप से अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिलाओं के लिए है।

5. BARTI Free Coaching

महाराष्ट्र सरकार द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (BARTI) अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को यूपीएससी और महाराष्ट्र सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराता है।

6. All India Civil Service Coaching Center

तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में AICSCC की स्थापना की है। यह केंद्र राज्य के छात्रों को मुफ्त में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के अवसर प्रदान करता है।

7. Samaudayadatta Shiksha Yojana

कर्नाटक सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है। यह योजना यूपीएससी और राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त कोचिंग देती है।

8. State Civil Service Academy

केरल सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए यह एकेडमी स्थापित की है। यहां छात्रों को मुफ्त या कम फीस में कोचिंग दी जाती है। राज्यभर में इसके कई केंद्र काम कर रहे हैं।

9. Telangana Study Circle

तेलंगाना स्टडी सर्कल राज्य के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग कक्षाएं आयोजित करता है। यह योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए बेहद लाभकारी है।