Free UPSC Coaching: नई दिल्ली। वर्तमान समय में भारतीय युवाओं के बीच सरकारी नौकरी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, हर किसी के लिए सरकारी नौकरी हासिल करना मुश्किल है। हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं। दिल्ली और प्रयागराज को लंबे समय से सिविल सेवा तैयारी का हब माना जाता रहा है। हालांकि, इन कोचिंग संस्थानों की फीस अक्सर लाखों में होती है, जिससे कई छात्रों के लिए इसे वहन कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारें और शैक्षणिक संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुफ्त यूपीएससी कोचिंग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
कई राज्य सरकारें और शिक्षण संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए फ्री में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग उपलब्ध करा रही है। इसका मतलब ये हुआ कि, यहां पढ़ाई करने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। आइए जानते हैं डिटेल्स..
दिल्ली सरकार ने ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ के तहत मुफ्त यूपीएससी कोचिंग की शुरुआत की है। इस योजना के तहत दिल्ली के छात्रों को यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘अभ्युदय योजना’ की शुरुआत की है, जिसके तहत यूपीएससी, जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाती है। राज्य के उम्मीदवार इस योजना में आसानी से प्रवेश लेकर लाभ उठा सकते हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया अपनी रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के माध्यम से मुफ्त यूपीएससी कोचिंग प्रदान करती है। यह कोचिंग मुख्य रूप से अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिलाओं के लिए है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (BARTI) अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को यूपीएससी और महाराष्ट्र सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराता है।
तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में AICSCC की स्थापना की है। यह केंद्र राज्य के छात्रों को मुफ्त में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के अवसर प्रदान करता है।
कर्नाटक सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है। यह योजना यूपीएससी और राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त कोचिंग देती है।
केरल सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए यह एकेडमी स्थापित की है। यहां छात्रों को मुफ्त या कम फीस में कोचिंग दी जाती है। राज्यभर में इसके कई केंद्र काम कर रहे हैं।
तेलंगाना स्टडी सर्कल राज्य के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग कक्षाएं आयोजित करता है। यह योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए बेहद लाभकारी है।