PFRDA Chairman Vacancy 2025 Apply Online: सरकारी नौकरी कर रहे युवाओं के पास वित्त मंत्रालय में पीएफआरडीए (PFRDA) के चेयरमैन की नौतकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, सरकार ने पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। क्योंकि, मोहंती का कार्यकाल अगले साल मई में पूरा हो रहा है। इसके अलावा, सरकार ने पूर्णकालिक सदस्य (वित्त) और पूर्णकालिक सदस्य (कानून) के पद के लिए भी आवेदन मंगाए हैं। ध्यान रहे आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।
आवेदक की जरूरी योग्यता
PFRDA के चेयरमैन के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकर के पास आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक कम से कम दो साल की नौकरी बाकी होनी चाहिए। आवेदक का सरकारी कर्मचारी होना जरूरी है और उसने भारत सरकार में सचिव / अतिरिक्त सचिव या राज्य सरकार में इसके समकक्ष स्तर पर कम से कम तीन साल तक काम किया हो। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अलावा प्राइवेट सेक्टर के ऐसे कर्मचारी जिन्होंने सीईओ, सीएफओ, सीओओ या समकक्ष लेवल पर काम किया है वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एजुकेशन बैकग्राउंड वाले लोग भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
नियुक्ति पर अंतिम फैसला कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति (FSRASC) की सिफारिश पर केंद्र सरकार की तरफ से लिया जाएगा। इस समिति की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करते हैं। एफएसआरएएससी (FSRASC) को योग्यता के आधार पर किसी ऐसे व्यक्ति का चयन करने और सिफारिश करने का अधिकार है, जिसने इस पद के लिए आवेदन ही नहीं किया है।
आवेदक की आयु
बता दें कि, FRDA के चेयरमैन पांच साल या 65 वर्ष की आयु तक पद पर बने रह सकते हैं। ऐसे में वित्त मंत्रालय की तरफ से इस पद पर नियुक्ति के लिए आवदेन मंगाए गए हैं।
कितनी होगी सैलरी
नोटिफिकेशन में कहा गया कि चेयरपर्सन को घर और कार की सुविधा के बिना हर महीने 5.62 लाख रुपये का कुल वेतन दिया जाता है।