ESIC Specialist Recruitment 2025: अगर आप भी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअस, ESIC ने स्पेशलिस्ट (Specialist) के पदों पर भर्तियां निकाली है। इस वैकेंसी की खास बात यह है कि, इसके लिए आपको कोई भी परीक्षा नहीं होनी होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे इन पदों पर आप 22 जनवरी 2025 तक ही अप्लाई कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती
फुल टाइम स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी)- 2 पद (अनारक्षित और एससी कैटेगरी के लिए 1-1 पद)
पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट (ऑप्थेल्मोलॉजी)- 1 पद (ओबीसी के लिए आरक्षित)
उम्मीदवार की योग्यता
कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कोई मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या MBBS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही पीजी डिग्री प्राप्त करने के बाद तीन साल का अनुभव या ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु इंटरव्यू की तारीख तक 67 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इतनी होगी सैलरी
रेगुलर स्पेशलिस्ट: 1,31,067 रुपये मंथली
पार्ट-टाइम स्पेशलिस्ट: 60,000 रुपये मंथली (16 घंटे/सप्ताह से अधिक काम करने पर 800 रुपये घंटा एक्स्ट्रा)।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
वॉक-इन इंटरव्यू डिटेल्स
स्थान: ईएसआईसी अस्पताल, वन्नारपेट्टई, तिरुनेलवेली
तारीख: 22 जनवरी 2025
समय: सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को ये डॉक्यूमेंट्स जरूर लाने होंगे: दो पासपोर्ट साइज फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट, एजुकेशन सर्टिफिकेट्स (MBBS, डिप्लोमा/डिग्री), मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट (अगर लागू हो), एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट।