Publish Date - October 19, 2023 / 12:01 PM IST,
Updated On - October 19, 2023 / 12:04 PM IST
EMRS recruitment 2023: अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स की तरफ से टीचिंग और नॉन टीचिंग के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी है। कैंडिडेटस ऑफिशियल वेबसाइट emrstribal.gov.in के जरिए कर आवेदन सकते हैं। वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवरोंं को बता दें की ये आवेदन आपको आज ही करना होगा क्योंकि आज यानी की 19 अक्टूबर 2023 को अप्लाई करने की अंतिम तिथि है।
टीचिंग और नॉन टीचिंग के पद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एकेडमिक और मास्टर्स की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए। साथ ही BEd और संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवर की आयु सीमा
टीजीटी और हॉस्टल वार्डन के लिए आयु 35 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
प्रिंसिपल पद के लिए आयु सीमा 50 साल से कम नहीं चाहिए।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की आयु 40 साल से कम नहीं होनी चाहिए।