‘रोजगार बजट'.. युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां.. जानिए क्या है सरकार की तैयारी

‘रोजगार बजट’.. युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां.. जानिए क्या है सरकार की तैयारी

युवाओं के लिए नौकरियां पैदा करेगा ‘रोजगार बजट’: केजरीवाल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: March 26, 2022 1:48 pm IST

Employment budget delhi Govt : नई दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार का ‘रोजगार बजट’ युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा। केजरीवाल ने कहा कि बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया जी को दिल्ली के लिए “रोजगार बजट” पेश करने पर बहुत-बहुत बधाई। यह बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करेगा। इस बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।’’

पढ़ें- पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ीं.. 17 अप्रैल को होने थे एग्जाम.. अब इस तारीख को होंगे

सिसोदिया ने लगातार आठवें वर्ष बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार दिल्ली में 20 लाख नौकरियां पैदा करने के लिए अगले पांच साल में 4,500 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

पढ़ें- पेशी के लिए रिक्शे में बैठकर कोर्ट पहुंचे महादेव.. नहीं मिले जज.. भेजा गया था नोटिस

उन्होंने शनिवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.86 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट का आकार 69,000 करोड़ रुपये था।

पढ़ें- जोमैटो से 10 मिनट में डिलीवरी की योजना बदलने के निर्देश.. यहां के गृह मंत्री ने की तत्काल रोक लगाने की मांग 

 

 
Flowers