प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, अब 24 जून और 26 जून को होगी परीक्षा

प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, अब 24 जून और 26 जून को होगी परीक्षा

  •  
  • Publish Date - June 6, 2020 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षण सत्र 2020-21 में प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा 24 जून को सुबह 10.30 से 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: रविवार को शहर में रहेगा टोटल लॉकडाउन, 4 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने जारी किए आदेश

इसी प्रकार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा संशोधित तिथि के अनुसार 26 जून को प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक आयोजित होगी। राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिलों के सहायक आयुक्तों को प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 30 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

उल्लेखनीय है कि प्रयास आवसीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए पूर्व में चयन परीक्षा 9 जून को और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 11 जून को होनी थी। इन परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन किया गया है। अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 24 जून को और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 26 जून को निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें: 12वीं के छात्र ध्यान दें, इंदौर में बदले गए 12 परीक्षा केंद्र, 14 उ…

Follow Us

Follow us on your favorite platform: