पर्यावरण संरक्षण गतिविधि छत्तीसगढ़ ने लॉकडाउन में आयोजित की ई-प्रतियोगिता, 15 हजार युवाओं ने दिखाया हुनर

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि छत्तीसगढ़ ने लॉकडाउन में आयोजित की ई-प्रतियोगिता, 15 हजार युवाओं ने दिखाया हुनर

  •  
  • Publish Date - May 3, 2020 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायपुर। कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम प्रकृति में देखने को मिला है। दूर शहरों से पर्वत दिखने लगे हैं, नदियाँ साफ हो गयी हैं, आसमान नीला दिख रहा है, ओज़ोन परत की छेद भर गई है, जंगलों के जानवर सड़क पर घूमते देखे गए हैं। ऐसे अदभुत दृश्यों को पेंटिंग के माध्यम से कागज पर उतारने के लिए प्रतियोगिता का विचार राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। बीते अप्रैल माह में पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर ई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें: UGC ने जारी किया नया अकेडमिक कैलेंडर, M.Phil. और Ph.D. के स्टूडेंट्स को 6 मह…

यह प्रतियोगिता 13 से 23 अप्रैल तक चली। इसमें छह प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें चित्रकला, पोस्टर, ई-ब्रिक, तुलसी गमला सज्जा और पर्यावरण अनुकूल 5 स्टार घर इनके विषय थे। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य घर बैठे परिवारों के मनोबल को बढ़ाना एवं परिवारों को प्रकृति से जोड़ना रहा। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा ई- प्रतियोगिता का यह पहला अनुभव था । आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत पर्यावरण संरक्षण के कार्यकर्ता एक मंच पर आए एवं उन्होंने साथ आकर इस प्रतियोगिता का सफलता पूर्ण आयोजन किया । अखिल भारतीय स्तर पर 15363 प्रविष्ठियां आई। छत्तीसगढ़ से 330 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया।

ये भी पढ़ें:  4 मई से होने वाली 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं स्थगित, माशिमं ने जा…

24 से 30 अप्रैल तक हर प्रान्त में निर्णायक मंडल का गठन कर प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया गया। हर प्रान्त में प्रथम दो स्थानों के लिए प्रतियोगियों का चयन किया गया । इस प्रतियोगिता की सबसे विशेष बात यह रही कि इसमें परिवार के छोटे से छोटे बच्चे से लेकर बड़े से बड़े सदस्य ने भाग लिया। उम्मीद करते हैं कि हम सब मिलकर अपने पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखेंगे। जल, जंगल, जमीन, जन, जीव सबकी रक्षा करेंगे, ये अपने जीवन का संकल्प होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: विश्वविद्यालयों में शिक्षण सत्र नए छात्रों के लिए सितंबर से और पुरा…

प्रदेश के सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रयास किया, प्रदेश के विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे..फाइव स्टार होम प्रतियोगिता में प्रथम अनुराग वर्मा बलोदा बाजार, द्वितीय मनीष कुमार शर्मा, अंबिकापुर। तुलसी सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम पूर्णिमा यादव रायपुर, द्वितीय स्वर्णा सोनी कांकेर। इको ब्रिक्स प्रतियोगिता में प्रथम डॉक्टर अल्पना देशपांडे रायपुर, द्वितीय महिमा सिन्हा रायगढ़। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति करमाकर कोरबा दूसरी संगीता साहू कोरबा। ड्राइंग प्रतियोगिता 15 से 18 वर्ष, प्रथम वेदांत डडसेना महासमुंद, द्वितीय आदित्य जैन-रायपुर। ड्राइंग और पेंटिंग कंपटीशन 14 वर्ष तक प्रथम समृद्धि गुप्ता रायपुर, द्वितीय आराध्या तिवारी बिलासपुर। राष्ट्रीय स्तर के परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएँगे।

ये भी पढ़ें: CBSE ने दी जानकारी, लॉकडाउन के बाद हो सकते हैं 12वीं के बचे हुए पेपर

लॉकडाउन को एक अवसर मानकर के, उसके नियमों का पालन करते हुए, पर्यावरण के क्षेत्र में समाज में, जागरूकता लाने के लिए, यह प्रतियोगिता की गई। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदेश की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमे कुश केड़िया बलौदा बाजार, अभय बिलासपुर, दयानंद अवस्थी रायगढ़, धीरेन्द्र मिश्र रायपुर आदि प्रमुख कार्यकर्ता रहे।