नई दिल्लीः DU Assistant professor Bharti विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने की चाह रखने वालों के लिए ये एक अच्छी खबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने मोतीलाल नेहरू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए 28 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों में 32 पद अनारक्षित हैं। 14 एससी, 6 एसटी, 23 ओबीसी और 9 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। आपको बता दें इन पदों पर आपको अच्छी सैलेरी मिलेगी।
Read More : Neemuch News: पंचायत सचिव से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर बताई वजह
DU Assistant professor Bharti इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार colrec.uod.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए mlncdu.ac.in और दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in पर जा सकते हैं।
Read More : कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां लगाई गई पाबंदी, अब इन नियमों का कड़ाई से करना होगा पालन
अंग्रेजी – 8
हिंदी – 7
वाणिज्य – 18
इतिहास – 8
गणित – 8
फिजिक्स – 12
रसायन विज्ञान – 4
संस्कृत – 6
अर्थशास्त्र – 4
ईवीएस – 2
कंप्यूटर साइंस – 1
राजनीति विज्ञान – 10
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेट पास होना जरूरी है।