Digilocker Documents

Google ने मिलाया DigiLocker से हाथ, अब Advance AI सिस्टम से होगी डाक्यूमेंट्स की सुरक्षा, फोन में भी काम करेगा सॉफ्टवेयर…जानें

गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान गूगल के CEO ने सुंदर पिचाई ने गवर्नमेंट ऑथराइज्ड आइडेंटिफिकेशन स्टोरेज सिस्टम यानी DigiLocker के साथ साझेदारी की घोषणा की है

Edited By :   Modified Date:  December 20, 2022 / 12:50 PM IST, Published Date : December 20, 2022/12:50 pm IST

Digilocker Documents: देश की जाने माने सरकारी कागजातों का सिस्टम डिजीलॉकर गूगल के साथ हांथ मिलाने जा रहा है। हाल ही में हुए गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान गूगल के CEO ने सुंदर पिचाई ने गवर्नमेंट ऑथराइज्ड आइडेंटिफिकेशन स्टोरेज सिस्टम यानी DigiLocker के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

Digilocker Documents इस साझेदीरी के साथ एंड्रॉयड डिवाइसेज में आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट फोन में स्टोर कर सकेंगे। सोमवार को हुए ईवेंट के अनुसार DigiLocker का इंटीग्रेशन फाइल्स ऐप में किया जाएगा। कंपनी ने एक मशीन लर्निंग बेस्ड मॉडल की भी घोषणा की, जो आधिकारिक दस्तावेजों और सरकारी आईडी कार्ड सहित महत्वपूर्ण फाइलों को पहचानने और व्यवस्थित करने में मदद करेगा।

Read More: भाजपा के तीन पार्षद कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ मरकाम ने कराया प्रवेश…. 

Read More:  सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को दिन रात करना होगा काम, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, जानिए क्यों हुए सख्त