Anganwadi Recruitment 2024| आंगनवाड़ी विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी

Anganwadi Recruitment 2024 : जल्दी भर दें आंगनवाड़ी भर्ती का फॉर्म, कल है आखिरी तारीख, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

Details of Anganwadi Recruitment 2024!आंगनवाड़ी की इस भर्ती में सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।

Edited By :   Modified Date:  July 8, 2024 / 10:45 PM IST, Published Date : July 8, 2024/10:45 pm IST

जयपुर। Anganwadi Recruitment 2024 : आंगनवाड़ी विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत दसवीं पास युवाओं को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। राजस्थान में आंगनवाड़ी में साथिन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इन पदों पर 7 जून से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वो बिना किसी देरी के आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई 2024 शाम 5 बजे है। इसके बाद विभाग आवेदन स्वीकार नहीं करेगा।

read more : Heavy Rain Latest News: बेतरतीब बारिश ने बरपाया इस राज्य पर कहर.. दो दिनों के भीतर ही 5 लोगों की मौत, यहां मां-बेटे ने साथ तोड़ा दम

ये महिलाएं कर सकती हैं आवदेन

Anganwadi Recruitment 2024: राजस्थान आंगनवाड़ी की इस भर्ती में सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए उनका 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में अभ्यर्थी जिस ग्राम पंचायत के लिए चयन हो रहा है, उस ग्राम पंचायत की स्थानीय निवासी भी होनी चाहिए। निर्धारित 10वीं पास महिला नहीं मिलने की स्थिति में 8वीं पास अभ्यर्थी पर भी विचार किया जा सकता है। जिस पंचायत के अंतर्गत ये पद निकलने हैं, उनका नाम नीचे टेबल में दिया गया है।

पंचायत अनुसार रिक्त पद- Anganwadi Recruitment 2024

जैसलमेर- छोड़

मोहनगढ़- फुलासर, शेखासर, खींवसर, काणोद रावलोतान, नेहड़ाई, हड्डा
नाचना- तालरिया, भारेवाला, पांचे का तला, टावरीवाला
सम- कोलू का तला, सियाम्बर, आसूतार, शाहगढ़, हरनाउ, मांधला, धनाना, बलीदाद की बस्ती, लूणार, सिपला
फतेहगढ़- उत्तमनगर, मुं.कराड़ा, लखा, देवीकोट, लोरड़ीसर
भणियाणा- सोहनपुरा, खींवसर 2, रातड़िया

आवेदन करने की प्रक्रिया- Anganwadi Recruitment 2024

आंगनवाड़ी साथिन के इन पदों पर अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक अपने पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र समेत अन्य सभी प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी जरूर लगाएं। इसके आधार पर ही मेरिट सूची के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। डाउनलोड करें- Rajasthan Anganwadi Sathin Bharti 2024 Official Notification PDF

महत्वपूर्ण जानकारी

इन सभी के अलावा साथिन के पदों पर जो महिला आवेदन कर रही है, उसके घर शौचालय होना चाहिए। साथ ही उसके नियमित उपयोग करने से संबंधित घोषणा पत्र भी आवेदन फॉर्म में होना जरूरी है। आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद उसमें किसी तरह का संशोधन करने की भी अनुमति नहीं होगी। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिरकेशन में दी गई डिटेल्स को देखें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp