Delhi AIIMS Recruitment: एम्स में सरकारी नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

एम्स में सरकारी नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, Delhi AIIMS Recruitment: 4500 Post Bharti For 10th Pass Youth

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 02:33 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 02:33 PM IST

नई दिल्लीः Delhi AIIMS Recruitment सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए सामान्य भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More : Kaho Naa Pyaar Hai: फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के यादों में डूबे अभिनेता ऋतिक रोशन, सोशल मीडिया पर शेयर की 27 साल पुराने नोट्स 

Delhi AIIMS Recruitment अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के जरिए 4576 रिक्त पदों पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। कुल भर्ती में से 813 रिक्तियां नर्सिंग अधिकारी/सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स/वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पदों के लिए जारी की गई हैं, 663 ड्रेसर/अस्पताल अटेंडेंट/नर्सिंग अटेंडेंट/मल्टी-टास्किंग स्टाफ/ऑपरेटर (ई एंड एम) और कई पदों के लिए भी वैकेंसी निकाली गई है। अगर कोई सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार आवेदन करता है तो आपको आवेदन शुल्क 3000 रुपये लगेंगे। वहीं, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 2400 रुपये देने होंगे। पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

Read More : Mahakumbh Viral Sadhvi Harsha Richhariya: महाकुंभ वाली खूबसूरत साध्वी ने किया सनातन धर्म का अपमान! सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई जमकर क्लास 

AIIMS CRE भर्ती 2025 परीक्षा में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल

  • सीआरई एम्स परीक्षा में कुल 100 MCQ प्रश्न होते हैं।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे।
  • परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
  • योग्यता अंक यूआर/ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी के लिए 35% और एससी और एसटी के लिए 30% होंगे।

Read More : MahaKumbh 2025: पहली बार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची कथा वाचक जया किशोरी, देश के युवाओं के लिए कही ये बात 

आवेदन का ये है तरीका

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाएं।’
  2. अपनी जानकारी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी भेजी जाएगी।
  4. आवेदन पत्र भरें और शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक डिटेल दर्ज करें।
  5. इसके बाद अपलोड इमेज टैब पर क्लिक करें और एक फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान अपलोड करें।
  6. सभी डिटेल चेक करने के बाद पेमेंट कर दें।
  7. आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

इस भर्ती के लिए कौन-कौन से पद हैं?

इस भर्ती में नर्सिंग अधिकारी, ड्रेसर, अस्पताल अटेंडेंट, नर्सिंग अटेंडेंट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ और ऑपरेटर (ई एंड एम) जैसे पदों के लिए रिक्तियां हैं।

Delhi AIIMS Recuitment के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए यह 2400 रुपये है।

AIIMS CRE परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?

परीक्षा में कुल 100 MCQ प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे।

Delhi AIIMS Recuitment के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।

Delhi AIIMS Recuitment आवेदन प्रक्रिया कैसे पूरी करें?

आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर आवेदन पत्र भरकर फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।