Date of MP Patwari Vancasey Exam 2023 Extended : भोपाल। मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए 15 मार्च से परीक्षा ली जानी है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज 19 जनवरी 2023 है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 19 जनवरी 2023 तक ही चलेगी।
Date of MP Patwari Vancasey Exam 2023 Extended : लेकिन अभी अभी बडी खबर सामने आई है। एमपी पटवारी परीक्षा 2023 की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब 23 जनवरी को तक परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते है। यह जानकारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्वीट कर दी है। बोर्ड ने पोर्टल में सूचना जारी कर दी है। आपको फिर से बता दूं कि 19 जनवरी को परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख थी।
Date of MP Patwari Vancasey Exam 2023 Extended : अगर आप भी इन पदों में भर्ती के लिए परीक्षा देना चाहते है तो आज की आज ही अपना आवेदन ऑनलाइन peb.mponline.gov.in पर जाकर कर लें। कुल 9073 पदों में पटवारी के 6755 पद हैं। पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 ईडब्ल्यूएस, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों की भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से शुरू होगी।
read more : विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर हुई बड़ी घटना, टीम के साथ नहीं पहुंचे रायपुर
पटवारी चयन परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश के कई शहरों में केन्द्र बनाए गए है। जिसमें से भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा और सागर में जिले में यह परीक्षा करवाई जाएगी।