CUET UG Result 2024 Date: NEET UG 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी (CUET UG Result) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट व आंसर की से जुड़े सभी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर देख सकते हैं।
कब आएंगे सीयूईटी यूजी के नतीजे
एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, रिजल्ट 30 जून, 2024 को घोषित किया जाएगा। यदि इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव होता है तो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा। ध्यान रहे CUET UG (कॉमन टेस्ट एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट) का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।
कब आएगी CUET UG की आंसर की
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा परिणाम से पहले उसकी आंसर की जारी की जाती है। इसमें अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करवाने का मौका भी दिया जाता है। सभी आपत्तियों को क्रॉस चेक करने के बाद ही फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। इसके बाद ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट बनाकर जारी किया जाएगा। बता दें कि CUET UG आंसर-की के साथ, रिस्पॉन्स शीट भी exams.nta.ac.in/CUET-UG पर ही रिलीज की जाएगी।
13 लाख से ज्यादा लोगों ने करवाया था रजिस्ट्रेशन
बता दें कि देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी व ज्यादातर सरकारी, स्टेट, प्राइवेट व डीम्ड यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर ही एडमिशन दिया जाता है। इस साल 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। नीट की तरह यह परीक्षा भी एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है। वहीं, स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी CUET UG आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने का मौका भी मिलेगा।