OBC के बेरोजगार युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सितंबर से, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने दी जानकारी | Computer training program for unemployed youth of OBC from September 1

OBC के बेरोजगार युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सितंबर से, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने दी जानकारी

पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सितंबर से

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: August 17, 2021 9:44 pm IST

लखनऊ, 17 अगस्त (भाषा) Computer training program for OBC : उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए आगामी एक सितंबर से कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

read more: तेलंगाना में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नये मामले , दो की मौत

Computer training program for OBC : पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार महकमे द्वारा पिछड़े वर्ग के इण्टरमीडिएट पास बेरोजगार युवाओं के लिए केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत पिछड़े वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को कौशल विकास प्रदान करने के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। योजना के तहत चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी एक सितम्बर से शुरू करने का प्रस्ताव है।

read more: राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए गाइडलाइन जारी, प्रति परिवार मिलेगा 6000 रुपए सालाना

विभाग के अनुसार कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है। वर्ष 2020-21 में इस योजना में उपलब्ध बजट 14 करोड़ 61.02 लाख रुपये से कुल 16875 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया गया है।

read more: कोविड-19: भारत से ऑक्सीजन लाने के वास्ते श्रीलंका ने नौसैनिक जहाज तैनात किया

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए भुगतान की जाने वाली धनराशि अधिकतम 15,000 रुपये प्रति प्रशिक्षार्थी तथा सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 3500 रुपये अधिकतम धनराशि सीधे संस्था को भुगतान किये जाने की व्यवस्था है।

 

 
Flowers