CM announced government recruitment: गुवाहाटी। असम सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी भर्ती का ऐलान कर दिया है। असम में पुलिस, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित कई विभागों में भर्तियां होनी हैं। कई भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं और कुछ के अभी आने बाकी हैं। इस संबंध में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है।
असम सरकार ने आज ग्रेड III और IV के 12,500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर एक पोस्ट के द्वारा दी। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि मेरी पिछली घोषणा के अनुसार, असम सरकार ने आज ग्रेड III और IV पदों के लिए 12,600 रिक्तियों का विज्ञापन दिया है।
CM announced government recruitment: ट्वीट में आगे लिखा कि इसके अलावा, हमने इस महीने पुलिस विभाग में 5,000 से अधिक रिक्तियों का भी विज्ञापन दिया है। स्वास्थ्य विभाग पहले ही विज्ञापन दे चुका है। लगभग 3,000 रिक्तियों का विज्ञापन किया गया है, और हम जल्द ही शिक्षा विभाग में 10,000 से अधिक रिक्तियों का विज्ञापन करने की योजना बना रहे हैं।
“हमारे निरंतर प्रयासों का उद्देश्य हमारे राज्य के युवाओं के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाना है।”
Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets "As per my previous announcement, the Government of Assam has today advertised 12,600 vacancies for Grade III and IV positions. Additionally, we have also advertised over 5,000 vacancies in the police department this month. The Health… pic.twitter.com/zCPYsQTG5j
— ANI (@ANI) October 31, 2023